गोली कांड के आरोपी की पुलिस द्वारा तस्दीक
पिछले दिनों चिमनगंज मंडी थाना छेत्र में हुए गोलीकांड के आरोपी रोशन गुर्जर को पुलिस घटना स्थल लेकर पहुंची जहां पुलिस ने आरोपी रोशन से व्हीलचेयर पर तस्दीक कराई
चिमनगंज मंडी थाना छेत्र में पिछले दिनों गुर्जर गैंग के सरगना रोनक गुर्जर ओर रोशन गुर्जर ने अपने ही भाई मोंटू गुर्जर पर हत्या की नियत से गोली चलाई थी और छेत्र में दहसत फैलाई थी इस हमले के बाद लोगो मे दहसत बैठने के उद्देश्य ओर हफ्ता वसूली के लिए रोशन और अनमोल गुर्जर ने शहर के दो व्यापारियों पर गोली चलाकर रुपयों को मांग की थी पुलिस ने आरोपी रोशन और रोनक की गैंग को पकड़ने का जब प्रयास किया था तभी आरोपियों ने पुलिस पर हमला भी किया था जहाँ पुलिस दोनों बदमाशो के पैर के गोली मारकर हिरासत में लिया था जहाँ पुलिस ने इलाज होने ले बाद आरोपी रोशन कप गिरफ्तार किया और ढांचा भवन छेत में मोंटू गुर्जर पर हुए हमले के घटना स्थल पर तस्दीक कराने पहंचे पुलिस ने आरोपी से वारदात को अंजाम देने और फरार होने को जानकारी जुटाई ओर आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जहा दूसरे अपराधों के मामले के अलग अलग थाना पुलिस न्यायलय से आरोपी को रिमांड पर लेगी ।।