बिनोद मिल्स श्रमिकों के भुगतान के प्रयास तेज होंगे
श्रमिक सम्मेलन में बोले जनप्रतिनिधि
उज्जैन। संयुक्त ट्रेड यूनियन के तत्वावधान में श्रमिक सम्मेलन का आयोजन रविवार को श्रम शिविर आगर रोड़ पर आयोजित किया गया।
सम्मेलन में श्रमिकों को संबोधित करते हुए सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि वे श्रमिकों की आवाज को शून्य काल एवं ध्यान आकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से लोकसभा में बुलंद करेंगे तथा उज्जैन के विकास में हर संभव प्रयास करते रहेंगे। उज्जैन दक्षिण के विधायक मोहन यादव ने योजनाओं में अड़ंगा डालने के लिए अधिकारियों को दोषी ठहराते हुए अधिकारियों को ठीक करने पर बल दिया। शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रवि राय ने मजदूरों के दुख दर्द में अपनी भागीदारी बताते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ तक समस्या पहुंचाने में सहयोग करने का आश्वासन दिया। अतिथियों का स्वागत ओमप्रकाश भदौरिया एवं हरिशंकर शर्मा ने किया। मंच पर प्रहलाद यादव, पूर्व महापौर मदनलाल ललावत, रशीद भाई, फूलचंद मामा आदि मौजूद रहे। सभा का संचालन एवं आभार प्रदर्शन संतोष सुनहरे ने किया।