संपर्क अभियान में बनाए सदस्य, बस्तियों में पहुंचकर बच्चों को स्कूल भेजने का किया अनुरोध
उज्जैन। भाजपा अजा मोर्चा प्रदेश महामंत्री मुकेश टटवाल के नेतृत्व में चलाये जा रहे वार्ड संपर्क अभियान के तहत रविवार को वार्ड क्रमांक 3 में संपर्क अभियान खिलचीपुर से प्रारंभ किया। जिसमें संपर्क के दौरान भाजपा द्वारा प्रारंभ किया गया सदस्यता अभियान की जानकारी वार्ड में निवासरत कार्यकर्ताओं को दी व बस्तियों में जाकर सदस्य बनाए गए।
मुकेश टटवाल के अनुसार रहवासियों के साथ कार्यकर्ताओं के परिवार में जाकर भी संपर्क किया। बस्ती में रहने वाले बालक-बालिकाओं का स्कूल में प्रवेश हुआ या नहीं हुआ इसकी जानकारी ली व बच्चों को स्कूलों में प्रवेश करवाने का निवेदन किया। साथ ही पौधारोपण करने व पानी संचय करने की जानकारी दी। प्रत्येक रविवार को एक वार्ड में संपर्क के आयोजन के अंतर्गत रविवार को वार्ड क्रमांक 3 में संपर्क किया गया। संपर्क में मुख्य रूप से मंडल महामंत्री पुरूषोत्तम मगरे, राजकुमार बंशीवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओमप्रकाश मोहने, भगवानदास गिरी आदि उपस्थित थे।