शिप्रा विहार कॉलोनी में रौपे पौधे
उज्जैन। मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा प्रारंभ की गई पौधारोपण की योजना के तहत हर शहर जिला पंचायत में पौधे लगाए जाएंगे। इसके अंतर्गत शहर जिला कांग्रेस प्रवक्ता कमल चौहान द्वारा शिप्रा विहार कॉलोनी में पौधे लगाकर शहर में इस योजना की शुरुआत की गई।
कमल चौहान ने बताया कि विगत 13 वर्षों से लगातार करीब दो लाख से ऊपर पौधे लगाए गए। इस कार्यक्रम के मुख्य रूप से विधायक रामलाल मालवीय, सुभाष यादव, रवि चौहान, जाकिर मंसूरी, शराफत शेख, निर्भय सिंह, चंचल सिंह, रामचंद्र मालवीय, संजू जांगड़े, दीपक मालवीय, लाला पांचाल, राजोरिया, इंसाफ कुरेशी, भारती चंद्रावत, दीपिका सोलंकी आदि मौजूद थे।