top header advertisement
Home - उज्जैन << मुक्तिधाम में ग्रामीणों ने लगवाई कुर्सियां, छांव मिल इसलिए किया पौधारोपण

मुक्तिधाम में ग्रामीणों ने लगवाई कुर्सियां, छांव मिल इसलिए किया पौधारोपण



उज्जैन। मक्सी रोड पर हरसोदन ग्राम पंचायत में हरसोदन गांव के करीब 20 ग्रामीणों ने अपने पैसों से 20 कुर्सियां मुक्तिधाम में लगवाई। ग्रामीणों का मानना है कि मुक्तिधाम में दाह संस्कार के दौरान ग्रामीणजन पहुंचते हैं इसीलिए बैठने की व्यवस्था के साथ ही छांव की व्यवस्था के लिए मुक्तिधाम में पौधारोपण भी किया। 
इस मौके पर जिला पंचायत के अध्यक्ष करण कुमारिया, कांग्रेस के ग्रामीण जिला अध्यक्ष कमल पटेल, हाजी पप्पू पटेल, जवाहर मालवीय, बनेसिंह दरबार, रशीद भाई, सुरेश रेसवाल, रामरतन दास बैरागी, सरपंच राधेश्याम पाटीदार, सचिव करण सिंह सिसोदिया, सहायक सचिव जगदीश यादव, पीसीओ एपी सिसोदिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे। हरसोदन ग्राम पंचायत का मुक्तिधाम साफ-सुथरा और बेहतर रहे उसको लेकर सरकार ने भी निर्माण कार्य के लिए राशि स्वीकृत की है। कांग्रेस के नेता कमल पटेल और जिला पंचायत अध्यक्ष करण कुमारिया ने ग्रामीणों के इस प्रयास की सराहना की और सम्मान किया। साथ ही अपने उद्बोधन में करण कुमारिया ने कहा कि सरकार के साथ-साथ आम नागरिक और ग्रामीण अगर भागीदारी करेंगे तो वह दिन दूर नहीं जब हर क्षेत्र में विकास दिखेगा। इसीलिए सरकार के साथ साथ आम नागरिक को भी जिम्मेदारी के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए। यह जानकारी सुधीर शर्मा ने दी।

Leave a reply