top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री परशुराम पारमार्थिक सेवा न्यास की बैठक

श्री परशुराम पारमार्थिक सेवा न्यास की बैठक



सहकारी संस्था, निःशुल्क बुक बैंक संचालन का निर्णय
उज्जैन। श्री परशुराम पारमार्थिक सेवा न्यास की बैठक श्री परशुराम मंदिर चाणक्यपुरी के सभागार में हुई जिसमें समाज कल्याण से जुड़े निर्णय लिये गये। 
श्री परशुराम पारमार्थिक सेवा न्यास अध्यक्ष महेश पुजारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वप्रथम श्री परशुराम साख सहकारी समिति के संचालक मंडल के निर्वाचन तथा नए सदस्यों को शामिल किये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में विद्यार्थियों के कल्याण हेतु निर्णय लिया गया कि छात्रों के परमार्थ निःशुल्क बुक बैंक की स्थापना की गई जिसके अंतर्गत श्रेणीवार अध्यापन कर चुके छात्रों को किताबें जमा की जाकर अगली कक्षा में अध्यापन करने वाले विद्यार्थियों को इन किताबों का वितरण निःशुल्क किया जाएगा। इस कार्य के संचालन हेतु एनपी शर्मा को प्रभारी बनाया गया है। इस कार्य का संपूर्ण संचालन भगवान श्री परशुराम मंदिर से किया जाएगा। इसमें यह भी तय किया गया कि छात्रों के विद्यालयों में प्रवेश जारी है अतः 20 जुलाई तक विद्यार्थियों के परिवार इस बैंक में अपनी पुस्तकें जमा करवा सकते हैं। बैठक में श्री परशुराम साख सहकारी समिति के संचालन की आगामी रूपरेखा पर नई सदस्यता प्रारंभ किये जाने का निर्धारण करके जनसुविधा के लिए संस्था को नियमित कार्य किये जाने हेतु संचालन व्यवस्था निर्धारित की गई। संस्था के कार्य हेतु नागरिकों की उपलब्धता के लिए श्री परशुराम मंदिर में सहकारी संस्था का कार्यालय नियमित रूप से संचालित किया जाने लगा है। इस बैठक में अखिल भारतीय युवा ब्राह्मण समाज, श्री परशुराम पारमार्थिक सेवा न्यास के कार्यों में सहभागी होकर समस्त कार्यों के उद्देश्यों की पूर्ति करने के लिए सहयोग देने में शामिल हैं। 

Leave a reply