निनौरा के सरकारी स्कूल में कम्प्यूटर भेंट
उज्जैन। निनौरा के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में महाकाल टोल प्लाजा की ओर से दो कम्प्यूटर भेंट किये गये। टोल प्लाजा के प्रोजेक्टर मैनेजर भरत राठौर के अनुसार बच्चों को ई शिक्षा मिले इस हेतु उक्त कम्प्यूटर भेंट किये गये।