top header advertisement
Home - उज्जैन << आज से प्रारंभ होगी ११ दिवसीय अखंड श्री राम धुन

आज से प्रारंभ होगी ११ दिवसीय अखंड श्री राम धुन



प्राचीन सिद्ध बालाजी धाम बाबा गुमानदेव हनुमान जी महाराज के दरबार में २६४ घंटे दिन रात गूंजेगी रामधुन
उज्जैन। आषाढ शुक्ल पंचमी 7 जुलाई रविवार से श्रावण कृष्ण प्रतिपदा 17 जुलाई बुधवार तक चलने वाली 11 दिवसीय अखंड श्री राम धुन का श्री गणेश आज प्रातः १०.१५ बजे शास्त्रोक्त रीति से होगा। सर्वप्रथम श्री विनायक पूजन एवं ध्वज पूजन कर श्री राम धुन प्रारंभ होगी।
संयोजक पुजारी पं चंदन व्यास ने बताया कि उक्त आयोजन के लिए मंदिर पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है एवं पूरे क्षेत्र में घरों पर भगवा ध्वज लगा कर लोगों को धुन में आने का आमंत्रण दिया गया है। बाबा गुमानदेव हनुमान परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राजकोट गुजरात के प्रेम भिक्षु परिवार के लोगों द्वारा ७ से १७ जुलाई तक ११ दिवसीय   श्री राम जय राम जय जय राम महामंत्र का अखंड जाप ११ दिन तक अनवरत २६४ घंटे लगातार किया जाएगा। गुजरात राजकोट से विशेष आमंत्रित ५० लोगों द्वारा इस मंत्र का जाप होगा। पीपलिनाका रोड स्थित प्राचीन गुमानदेव हनुमान मंदिर पर होने वाले इस आयोजन में धर्मालुजनों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का अनुरोध समिति के पं राम शुक्ल, पं. प्रमोद जोशी, बालकृष्ण भंसाली, हेमंत पारीक, पिंकेश देवड़ा, राजेश भाटी, हेमंत गेहलोत ने किया है। 

Leave a reply