डिजीटल भुगतान से जुड़े ऑटो चालक, मशीन पर अंगूठा लगवाकर ले सकेंगे भुगतान
डिजीटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए शहर के 25 ऑटो चालकों को निःशुल्क मशीने वितरित
उज्जैन। भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय द्वारा डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए उज्जैन शहर के लगभग 25 ऑटो चालकों को अंगूठे के माध्यम से भुगतान प्राप्त करने हेतु निःशुल्क मशीन वितरित की गई।
मशीनों का वितरण बैंक के महाप्रबंधक राजीव सक्सेना के हाथों किया गया। इस अवसर पर बैंक के उपमहाप्रबंधक राजीव कुमार, सहायक महाप्रबंधक संजय शर्मा एवं ऑटो ड्राइवर यूनियन के अध्यक्ष सोलंकी भी उपस्थित थे। बैंक के मुख्य प्रबंधक अरविंद मिश्र द्वारा बताया गया कि शहर के जो भी ऑटो चालक मशीन प्राप्त करना चाहते है वह अपना भारतीय स्टेट बैंक का खाता क्रमांक, आधार क्रमांक एवं स्मार्ट फ़ोन के साथ बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय, बुधवारिया से संपर्क कर सकते है।