200 से अधिक छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पाठ्यसामग्री वितरित
शिक्षा से छात्रों में आत्म विश्वास जागता है, आत्मविश्वास जैसी दूसरी देवीय शक्ति नहीं है-टटवाल
उज्जैन। म.प्र. बैरवा सांस्कृतिक परिषद द्वारा संचालित अनुसूचित जाति विद्यालय डॉ. भीमराव अंबेडकर विद्यालय मायापुरी हीरा मिल की चाल में शुक्रवार को पाठ्य सामग्री वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय में अध्ययनरत् 200 से अधिक छात्र-छात्राओं को समस्त पाठ्यसामग्री निःशुल्क वितरित की गई।
लक्ष्मीकांत अंधेरिया ने बताया कि संस्था के संस्थापक अध्यक्ष मुकेश टटवाल के मुख्य आतिथ्य में पाठ्य सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर टटवाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा से छात्रों में आत्म विश्वास जागता है। आत्मविश्वास जैसी दूसरी देवीय शक्ति नहीं है। विद्या, विनय, शील और कड़ा अनुशासन छात्रों को आत्मसात करना चाहिये। संचालन विद्यालय प्रभारी आरती सिंह ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से शशिकला बैंडवाल, मेघा निगम, मालती सिंह, मंजूला बैंडवाल, मंजूलता सिसौदिया, राखी यादव, जानवी नागर, सुशीला टटावत, दीपिका नरवरिया सहित बड़ी संख्या में पालकगण मौजूद थे।