सीनियर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स हुए सम्मानित
दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया के स्थापना दिवस के ७१वे वर्ष मे प्रवेश पर हुआ सेमीनार का आयोजन-भक्तिचारु स्वामी महाराज ने दी जीवन जीने की सीख
उज्जैन। दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया के स्थापना दिवस के ७१वे वर्ष मे प्रवेश करने पर उज्जैन सीए ब्रांच द्वारा ४ दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें उज्जैन ब्रांच मे सीए मेंबर्स के लिए चैस एवं केरम का आयोजन किया गया। साथ ही हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सीनियर सीए का सम्मान किया गया।
सम्मान समारोह के साथ भक्तिचारु स्वामी महाराज द्वारा व्हाट इस दा अल्टीमेट गोल ऑफ़ लाइफ पर एक मोटिवेशनल सेमिनार का भी आयोजन किया गया। जिसमें महाराज द्वारा बताया गया कि किस तरह सांसारिक मोह त्याग कर मोक्ष प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा शरीर किराये का घर जिसे एक दिन खाली कर परमात्मा से मिलना है। हमारे पूर्व जन्मों के कर्म किस तरह हमारे वर्तमान एवं भविष्य पर प्रभाव डालते है। उन्होने कहा जिस तरह शरीर में अगर रक्त का प्रवाह न हो तो थक्का जम जाता है ठीक उसी प्रकार अगर पैसो का प्रवाह न हो तो वो पैसा ब्लैक मनी बन जाता है। उन्होंने सीए द्वारा पूछे गए सवालो के जवाब भी दिए। ब्रांच इंचार्ज हसन चौबारावाला के अनुसार वर्ष सीए जी.के. खंडेलवाल, सीए अरविन्द मंत्री, सीए आदित्य नामजोशी तथा सीए आशुतोष महाजन का सम्मान इस्कॉन मंदिर मे स्वामी भक्तिचारु स्वामी महाराज के हाथों किया गया। उज्जैन ब्रांच की मैनेजिंग कमिटी द्वारा शाल श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए। प्रशस्ति का वाचन सीए नीरज जैन ने किया एवं आभार सीए कामिनी रवि मेहरवाल ने माना। संचालन सीए अंकुर गोयल ने किया। कार्यक्रम में सीए अमित आहूजा, सीए अर्पित जैन, सीए वीरेंदर लढा, सीए सुभाष सोनी, सीए हिमांशु शर्मा, सीए मनीष सुगंधी, सीए अतुल चौहान आदि सीए उपस्थित थे।
देवास स्थित पुष्पमाला राजे शासकीय गर्ल्स डिग्री कॉलेज में करियर काउंसलिंग एवं जी.एस.टी पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सीए निधि मनीष राठी ने मौजूद गर्ल्स को करियर चुनने संबंधित टिप्स दिए एवं सीए फातिमा पटेल ने जी.एस.टी पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम मे देवास के वरिष्ठ सीए अशोक महाजन एवं एस.एम जैन उपस्थित थे।