उज्जैन संभाग में चारों ओर वर्षा
संभाग में चौबीस घंटे में औसत 39.3 मिमी वर्षा दर्ज
उज्जैन | उज्जैन संभाग में 05 जुलाई की प्रात: समाप्त हुए पिछले चौबीस घंटों के दौरान औसत 39.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। चौबीस घंटे के दौरान उज्जैन संभाग में चारों ओर वर्षा हुई है। इस दौरान उज्जैन संभाग के रतलाम जिले में सर्वाधिक 86.2 मिमी वर्षा हुई है। अभी तक संभाग में औसत 234.8 मिमी वर्षा हुई है, जबकि गत वर्ष इसी अवधि में औसत 165.4 मिमी वर्षा हुई थी। संभाग में पिछले चौबीस घंटों के दौरान उज्जैन जिले में 55.4, देवास में 16.8, शाजापुर में 23.2, मंदसौर में 52.5, नीमच में 19.3 और आगर-मालवा जिले में 22 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है।
अभी तक उज्जैन संभाग के उज्जैन जिले में 301.6 मिमी, देवास में 174.5, शाजापुर में 129.6, रतलाम में 360.4, मंदसौर में 272.4, नीमच में 251.2, आगर-मालवा जिले में 154.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि में उज्जैन संभाग के उज्जैन जिले में 170.1 मिमी, देवास में 186.4, शाजापुर में 144.3, रतलाम में 209, मंदसौर में 131.3, नीमच में 145.1, आगर-मालवा जिले में 171.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी।