top header advertisement
Home - उज्जैन << घर, शरीर और बाहरी आभा को खूब सजा लिया, अब आत्मा को सजाने की बारी

घर, शरीर और बाहरी आभा को खूब सजा लिया, अब आत्मा को सजाने की बारी



खाराकुआ जैन मंदिर पर हुआ साध्वी मंडल का चातुर्मासिक मंगल प्रवेश, भक्ति व उल्लास में डूबा समाज
उज्जैन। हमने घर, शरीर व बाहरी आभा को तो खूब सजा लिया। लेकिन अब बारी है आत्मा को सजाने की। और चातुर्मास हमें आत्मा के कल्याण की ही प्रेरणा देता है। बारिश की तरह अब जीवन में धर्म व तपस्या की झड़ी लगना चाहिये। 
यह बात उज्जैन नगर की ही बेटी जैन साध्वी चारु दर्शा श्रीजी मसा ने समाज जनों से कहीं। इससे पूर्व घी मंडी स्थित कांच के जैन मंदिर से उनकी गुरु साध्वी हेमेंद्र श्रीजी व अन्य साध्वी मंडल का भव्य चातुर्मासिक मंगल प्रवेश जुलूस निकला। जिसमें जिनशासन भुजा महिला मंडल बैंड बाजे प्रभु का रथ सहित सैकड़ों समाज जन शामिल हुए। साल 1984 के बाद 35 साल बाद यह संयोग बना है जब साध्वी चारु दर्शा श्री जी का खाराकुआ पेढ़ी मंदिर पर चातुर्मास हो रहा है। 
श्री ऋषभदेव छगनीराम पेढ़ी ट्रस्ट सचिव जयंतीलाल जैन तेलवाला के अनुसार खाराकुआ स्थित पेढ़ी मंदिर पर चातुर्मासिक आराधना के लिए उत्साह व उल्लास के साथ साध्वी मंडल का मंगल प्रवेश हुआ। 4 माह तक विभिन्न धार्मिक आराधनाएं, तपस्या व कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके लिए चातुर्मास आयोजन समिति का भी गठन किया गया है। विभिन्न मार्गों से होकर जुलूस खाराकुआ स्थित श्री ऋषभदेव छगनीराम पेढ़ी उपाश्रय पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हुआ। जुलूस में इंदौर, रतलाम, जावरा, उन्हेल,
 भाटपचलाना, देपालपुर सहित विभिन्न श्री संघों के लोग भी शामिल हुए।  चातुर्मास के मुख्य लाभार्थी  नरेन्द्रकुमार महेन्द्रकुमार तरसिंग (कपड़ा दलाल) परिवार का पेढ़ी ट्रस्ट की ओर से बहुमान किया गया। स्वागत भाषण ट्रस्टी गौतमचंद धींग ने दिया व संचालन राहुल कटारिया ने किया। आखिर में आभार गौरव जैन व हार्दिक जैन ने माना। 
पगड़ी बांधकर निकले समाज जन
प्रवेश जुलूस में वरिष्ठ जन पगड़ी बांध कर चले। तो युवाओं ने दुपट्टे डाल रखे थे। विभिन्न स्थानों पर लोगों ने अक्षत से गहुली की। जुलुस में राम कथा व्यास पंडित सुलभ शांतु गुरु सहित संजय जैन खलीवाला, रमण लाल जैन, प्रकाश नाहर, प्रेम चोरडिया, संजय जैन ज्वेलर्स, सुरेश जैन मिर्चीवाला, वैभव जैन, अंकित चोपड़ा, रितेश जैन सहित अन्य समाज जन शामिल है। 
चुनरी की छतरी लगाकर अगवानी
शादी मंडल के खारा का मंदिर पहुंचने पर महिला मंडल द्वारा चुनरी की छतरी सजाकर अगवानी की गई। इस दौरान अक्षत उड़ा कर साध्वी मंडल का प्रवेश कराया गया। धर्म सभा में राजेंद्र संजय तरवेचा, मनोहर इंदु महिला मंडल, नवरत्न महिला मंडल, ममता जैन आदि ने स्वागत गीत प्रस्तुत किए। 

Leave a reply