उज्जैन को मिली पहली आईटी कंपनी की सौगात
सनशाईन टॉवर में प्रारंभ हुई नेक्सास टेक इट सोल्यूशन
उज्जैन। नेक्सास टेक इट सोल्यूशन के रूप में उज्जैन को पहली आईटी कंपनी की सौगात मिली। सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री में वेबसाईट डेव्हलपमेंट, सॉफ्टवेयर एप्लीकेशंस बनाना जैसे उद्देश्यों को लेकर सनशाईन टॉवर में प्रारंभ हुई शहर की पहली आईटी कंपनी खुलने से इंदौर के बाद अब उज्जैन ने भी डिजीटल क्षेत्र में कदम रखा।
सनशाईन टॉवर पर प्रारंभ हुई नेक्सास टेक इट सोल्यूशन का शुभारंभ गुरूवार को विक्रमादित्य नागरिक सहकारी बैंक के डायरेक्टर वासु केसवानी एवं भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलीप मांदलिया द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर हेमेन्द्र शर्मा, मनोज नाहर, नागेश्वर पाटीदार, रवि पाटीदार, भरत पाटीदार, संस्थान के सतीश गोठी, अनिल नाहर आदि उपस्थित थे। आभार विष्णु पाटीदार ने किया। इस अवसर पर वासु केसवानी ने संबोधित करते हुए कहा कि आईटी कंपनी के रूप में उज्जैन को सौगात मिली है जो उज्जैन की सेवाओं में मिल का पत्थर साबित होगा। वहीं दिलीप मांदलिया ने कहा कि जिस तरह इंदौर में आईटी पार्क बना है, सरकार प्रयास करे कि उज्जैन में भी आईटी पार्क बने जिससे इंजीनियरिंग क्षेत्र में बेरोजगार युवाओं को लाभ मिल सके।