top header advertisement
Home - उज्जैन << 800 किलोमीटर पद यात्रा कर प्रधानमंत्री से मिले

800 किलोमीटर पद यात्रा कर प्रधानमंत्री से मिले



उज्जैन लौटने पर पांचाल समाज ने रेलवे स्टेशन पर किया अभिनंदन
उज्जैन। 800 किलोमीटर की पद यात्रा कर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलकर आए समाज के वरिष्ठ गिरधारी लाल पांचाल (खेड़ाखजुरिया वाले) व करणसिंह आंजना के उज्जैन आगमन पर पांचाल समाज द्वारा रेल्वे स्टेशन पर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर समाज के सचिव अरुण पांचाल, पांचाल युवा मंच अध्यक्ष विशाल पांचाल, हेमंत पांचाल, अरविंद पांचाल, संजय पांचाल, संजू पांचाल, सुनील पांचाल, सुशील पांचाल, सूरज पांचाल, राहुल पांचाल, सुरेश पांचाल, भरत पांचाल आदि समाजजन उपस्थित थे।

Leave a reply