दस्तक अभियान में शत-प्रतिशत प्रगति लाई जाये - कमिश्नर
कमिश्नर ने सभी कलेक्टर्स को प्रतिमाह पटवारियों की बैठक लेने के निर्देश दिये
उज्जैन | उज्जैन संभाग के कमिश्नर श्री अजीत कुमार ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर्स से रूबरू चर्चा की और सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिये कि वे दस्तक अभियान में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर प्रगति लाना सुनिश्चित करें। इसके लिये अपने स्वास्थ्य विभाग के अमले को फिल्ड पर भेजकर सक्रिय करें। कमिश्नर ने कहा कि दस्तक अभियान में अपेक्षित प्रगति लाने के लिये इसकी लगातार मॉनीटरिंग की जाये और इस सप्ताह सभी कलेक्टर्स इस अभियान में प्रगति लाना सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने विशेषकर देवास जिले में अभियान के अन्तर्गत हुई अब तक की कार्यवाहियों पर नाराजगी प्रकट की और देवास कलेक्टर को निर्देश दिये कि वे इस अभियान में विशेष ध्यान दें। कमिश्नर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का सिस्टम ठीक से कार्य नहीं कर रहा है। आवश्यकता है कि सिस्टम को सक्रिय किया जाये। उन्होंने सभी जिलों से 108 एम्बुलेंस से सम्बन्धित शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से करने के निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि सीएम हेल्पलाइन में सभी जिलों से शिकायतें प्राप्त हुई हैं कि 108 एम्बुलेंस के सही समय पर न पहुंचने से हितग्राहियों को अनावश्यक परेशान होना पड़ता है। कमिश्नर ने निर्देश दिये कि 108 एम्बुलेंस से सम्बन्धित कुछ प्रकरण दो वर्ष से अधिक समय के हैं। उन प्रकरणों का निराकरण तत्काल किया जाये। उन्होंने कहा कि आगामी 9 जुलाई को आयोजित होने वाले समाधान ऑनलाइन से सम्बन्धित सभी प्रकरणों का जवाब संतोषजनक रूप से दिया जाये। उन्होंने एट्रोसिटी एक्ट की शिकायतों पर समय रहते कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
कमिश्नर ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिये कि वे प्रतिमाह पटवारियों की बैठक अनिवार्य रूप से लें। गत माह से बैठकें न होने की वजह से राजस्व प्रकरण के निराकरण में तेजी नहीं आ पाई है। कमिश्नर ने कहा कि नायब तहसीलदार कोर्ट से तहसीलदार कोर्ट तक प्रतिवेदन पहुंचने में अनावश्यक विलम्ब न हो। उन्होंने कहा कि राजस्व अमले की निरन्तर मॉनीटरिंग की जाये, ताकि कार्य में अपेक्षित प्रगति आ सके। बताया गया कि रीडर एवं पीओ स्तर पर मंदसौर में 208 प्रकरण, रतलाम में 118, उज्जैन में 1243, शाजापुर में 298, देवास में 150, आगर-मालवा में 27 एवं नीमच जिले में 97 प्रकरण लम्बित हैं। कमिश्नर ने कहा कि इन प्रकरणों का जवाबदेही के साथ निराकरण किया जाये। उन्होंने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने जिलों में स्कूल चलें हम अभियान की मॉनीटरिंग करें। बच्चों के एनरोलमेंट नम्बर पर विशेष ध्यान दें तथा बच्चों को वितरित होने वाली पाठ्यपुस्तक, सायकल वितरण प्राथमिकता से करा लें तथा छात्र-छात्राओं के गणवेश की राशि छात्र-छात्राओं के बैंक अकाउंट में पहुंचा दें। कमिश्नर ने कहा कि प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में संचालित हो रहे मध्याह्न भोजन की भी निरन्तर मॉनीटरिंग की जाये और यह सुनिश्चित किया जाये कि सभी शालाओं में मध्याह्न भोजन का संचालन सुव्यवस्थित रूप से हो जाये। मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता का भी ध्यान रखा जाये। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में कुछ स्कूलों की स्थिति दयनीय हो जाती है, वे टूटने की कगार पर पहुंच जाते हैं। ऐसे स्कूलों पर भी निगरानी रखी जाये। उन्होंने विधानसभा प्रश्नों के जवाब समय-सीमा में भिजवाने के निर्देश दिये। कमिश्नर ने वीसी के माध्यम से सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिये कि वे अपनी-अपनी जेल एवं उपजेल का निरीक्षण कर लें। किसी भी स्थिति में जेलब्रेक की घटना घटित न हो पाये।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उज्जैन के एनआईसी कक्ष में प्रभारी कलेक्टर सुश्री प्रतिभा पाल, अपर कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता, अपर कलेक्टर डॉ.आरपी तिवारी सहित सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे।