छात्र-छात्राओं की कॅरियर काउंसलिंग और सीपीसीटी परीक्षा-पूर्व तैयारी हेतु नि:शुल्क प्रशिक्षण
उज्जैन | जिला रोजगार कार्यालय के प्रभारी उप संचालक श्री सुनील ललावत ने जानकारी दी कि रोजगार कार्यालय के मॉडल कॅरियर सेन्टर में मप्र शासन की कॅरियर काउंसलिंग योजना के अन्तर्गत जिले के छात्र-छात्राओं की कॅरियर काउंसलिंग और सीपीसीटी परीक्षा-पूर्व तैयारी के लिये नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। कक्षा 10वी, 11वी और 12वी (विषयवार) या अधिक योग्यताधारी छात्र-छात्राएं इसमें अपनी काउंसलिंग करा सकते हैं।
कॅरियर काउंसलिंग का कार्य कॅरियर सायकोलॉजिस्ट श्री राकेश दांगी यंग प्रोफेशनल के मार्गदर्शन में किया जाता है। इसके अलावा गाईडेंस काउंसलर्स, विषय विशेषज्ञ के द्वारा भी मॉडल कॅरियर सेन्टर में काउंसलिंग की जाती है, जिसमें विद्यार्थियों को कॅरियर प्लानिंग, लक्ष्य निर्धारण के साथ विषयवार कोर्सेस के बारे में जानकारी दी जाती है। इच्छुक छात्र-छात्राएं 153 महाश्वेता नगर इस्कॉन मन्दिर के सामने स्थित जिला रोजगार कार्यालय में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर योजना का लाभ ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय के ई-मेल deoujain@gmail.com और फोन नम्बर 0734-2525605 पर सम्पर्क किया जा सकता है।