रायफल एवं पिस्टल शूटिंग राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे उज्जैन के 30 खिलाड़ी
उज्जैन। जबलपुर में आयोजित राइफल एवं पिस्टल शूटिंग राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए उज्जैन से लगभग 30 से अधिक खिलाड़ी कोच अक्षय सिंह के साथ नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन से रवाना हुए।
खिलाड़ियों को मार्गदर्शन देने एवं खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने हेतु खेल अधिकारी रूबिका देवान, दलसुख भाई पटेल, गायत्री तोमर, रोहित पालीवाल, देवेंद्र कुशवाह एवं सभी अभिभावक उपस्थित रहे। सभी खिलाड़ी दिनांक 7 जुलाई को जबलपुर से रवाना होकर 8 जुलाई को उज्जैन पहुंचेंगे।