अखिल भारतीय युवा ब्राह्मण समाज द्वारा कोर कमेटी का गठन
उज्जैन। ब्राह्मण समाज के विकास एवं उत्थान के लिए अभा युवा ब्राह्मण समाज, श्री परशुराम पारमार्थिक सेवा न्यास के संयुक्त तत्वावधान में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अनेकों उद्देश्य की पूर्ति हेतु लक्ष्य तय किये गये।
इन लक्ष्यों की पूर्ति हेतु 11 सदस्यीय कोर कमेटी का गठन किया गया। युवा ब्राह्मण समाज की योजनाओं को गरीब ब्राह्मण परिवार एक्ट को लागू करने तथा समाज का युवा वर्ग मान, सम्मान एवं स्वाभिमान से जीने तथा समाज के प्रति समर्पित होकर कार्य करने हेतु बौध्दिक शिविर भी लगाये जाएंगे। कोर कमेटी का प्रमुख महेश पुजारी को बनाया गया है। युवा ब्राह्मण समाज के प्रचार सचिव रूपेश मेहता ने बताया कि युवा समाज के लिए तन, मन, धन से समर्पित होकर कार्य करता है तो ब्राह्मण समाज का भविष्य उज्जवल होगा। पहला संकल्प स्वास्थ्य शिविर लगाकर युवा ने अपना वादा निभाया तथा दूसरा संकल्प खेल प्रकोष्ठ के तहत नगर के समस्त अखाड़े जहां ब्राह्मण युवा व्यायाम करते हैं उनका दंगल कराने का निर्णय लिया गया। इसके साथ कबड्डी, खो-खो जैसे खेलों में युवा एवं युवतियां भी भाग लेकर आगे आ सकेंगे। युवा ब्राह्मण द्वारा स्वास्थ्य सेवा वाहन भी संचालित किया जाएगा। कोर कमेटी में ईश्वरदास दुबे, केसी दुबे एडव्होकेट, मुकेश दुबे, भगवान शर्मा, केसी शर्मा, पं. विजय जोशी, पं. रामचंद्र नायक, ज्योतिषाचार्य पं. योगेश शर्मा (शंकर गुरू), अर्चना ज्ञानी, कीर्ति मोड़ को लिया गया है। शीघ्र ही कोर कमेटी की बैठक कर दस हजार ब्राह्मण परिवार से संपर्क करने का लक्ष्य रखा गया है।