पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन
उज्जैन। पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र बनाने को लेकर जर्नलिस्ट्स यूनियन आफ मध्यप्रदेश “जम्प“ की समस्त जिला इकाइयों ने ज्ञापन सौपा। इसी क्रम के चलते उज्जैन संभाग एवं जिले के पदाधिकारियों ने मंगलवार को बृहस्पति भवन में महामहिम राज्यपाल के नाम प्रभारी कलेक्टर प्रतिभा पाल को ज्ञापन सौंपा। जिसमें पत्रकारों पर आए दिन हो रहे हमले, तमाम तरह की परेशानी व फील्ड में काम करने में आ रही दिक्कतों का उल्लेख करते हुए कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून का वादा मध्यप्रदेश की मौजूदा सरकार ने अपने वचन पत्र में किया है। जल्द से जल्द इसे लागू किया जाना चाहिए।
इसके लिए महामहिम राज्यपाल तुरंत मध्यप्रदेश सरकार को निर्देश दें एवं पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। ज्ञापन का वाचन जम्प के संभागीय अध्यक्ष पं. प्रमोद व्यास ने किया इस अवसर पर जम्प के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पं. राजेश जोशी, देवेन्द्र पुरोहित, प्रदेश सचिव एवं संभाग प्रभारी सुदर्शन सोनी, जिला अध्यक्ष भूपेंद्र भूतड़ा, उपाध्यक्ष द्वय विजय सिंह ठाकुर, रेखा गोस्वामी, सचिव नीलेश शर्मा, संगठन सचिव अमर शंकर जोशी, कार्यकारिणी सदस्यगण पुष्करण दुबे, सचिन सिन्हा, मुरली मनोहर जोशी, संजीव शर्मा, नासिर बेलिम, लक्ष्मण गोड़, मयंक गुज्जर, संजय बमने, अशोक त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में पत्रकारगण मौजूद थे।