32वां प्रतिभा सम्मान समारोह 14 को
सर सैयद अहमद अवार्ड से सम्मानित होंगी शहर की प्रतिभाएं
उज्जैन। बोर्ड परीक्षाओं में उच्च अंकों से उत्तीर्ण प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को 32वें प्रतिभा सम्मान समारोह में सर सैयद अहमद अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल उस्मानी एवं सचिव पंकज जयसवाल ने बताया कि शहर की प्रतिभाएं 14 जुलाई को होटल इंपीरियल में सम्मानित होंगी। कक्षा दसवीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में एमपी बोर्ड एवं केंद्रीय बोर्ड में 80 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली छात्र छात्राएं आवेदन फार्म संस्था कार्यालय 48 अमरपुरा से प्राप्त कर 5 जुलाई तक जमा कर सकते हैं। इसके बाद प्राप्त होने वाले आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। अन्य क्षेत्रों की प्रतिभाओं के चयन के लिए संरक्षक पंडित राजेश त्रिवेदी एवं मार्गदर्शक सय्यद आबिद अली मीर सहित 11 सदस्य चयन समिति मनोनीत की। संयोजक राजेश अग्रवाल, हाजी मोहम्मद अली रंगवाले, गंगाधर महा, डॉ मनोज जैन, हाजी इस्माइल खान, वैभव, सादिक मंसूरी, मकसूद खान, अनुदीप गंगवार, रिंकू सिंह, आनंद, रईस अहमद सदस्य बनाए गए। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 9302639292 पर संपर्क कर सकते हैं।