top header advertisement
Home - उज्जैन << साध्वी मंडल का चातुर्मासिक मंगल प्रवेश कल, 4 माह बहेगी धर्म की गंगा

साध्वी मंडल का चातुर्मासिक मंगल प्रवेश कल, 4 माह बहेगी धर्म की गंगा



उज्जैन।  खाराकुआ स्थित पेढ़ी मंदिर पर चातुर्मासिक आराधना के लिए 4 जुलाई को साध्वी मंडल का मंगल प्रवेश होगा। प.पू. साध्वी मनोहर इंदुश्री जी मसा की शिष्या साध्वी वर्या हेमेंद्र श्रीजी मसा एवं साध्वीवर्या चारु दर्शना श्रीजी मसा आदि ठाणा 7 का भव्य मंगल चातुर्मासिक प्रवेश जुलूस 4 जुलाई सुबह 8.30 बजे घी मंडी स्थित कांच के जैन मंदिर से निकलेगा जुलूस में प्रभु का रथ, बैंड बाजे, जिन शासन ध्वजा, महिला मंडल, ढोल शामिल रहेंगे। 
श्री ऋषभदेव छगनीराम पेढ़ी ट्रस्ट सचिव जयंतीलाल जैन तेलवाला के अनुसार चातुर्मासिक आराधना के लिए साध्वी मंडल का नगर में प्रवेश हो रहा है। साध्वी हेमेन्द्रश्रीजी म.सा. की निश्रा में 4 माह तक विभिन्न धार्मिक आराधनाएं, तपस्या व कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके लिए चातुर्मास आयोजन समिति का भी गठन किया गया है। बता दें कि साध्वी चारूदर्शना श्रीजी म.सा. मूलतः उज्जैन की निवासी हैं और उनका सांसारिक परिवार भी यहीं निवासरत हैं। विभिन्न मार्गों से होकर जुलूस खाराकुआ स्थित श्री ऋषभदेव छगनीराम पेढ़ी उपाश्रय पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित होगा। इसके उपरांत साधार्मिक वात्सल्य आयोजित होगा जिसके लाभार्थी नरेन्द्रकुमार महेन्द्रकुमार तरसिंग (कपड़ा दलाल) परिवार रहेंगे। 

Leave a reply