जैन समाज में चतुर्मास की धूम
आचार्य विद्यासागर जी महाराज के शिष्य मुनि श्री मार्दव सागर जी महाराज व श्री भद्र सागर जी महाराज का चतुर्मास हेतु मंगल प्रवेश
उज्जैन। सकल दिगंबर जैन समाज उज्जैन को 2019 का चतुर्मास का अनूठा अवसर प्राप्त होने जा रहा है धर्म प्रेमी महानुभावों से निवेदन है कि परम पूज्य आचार्य गुरुवर 108 श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य पूज्य गुरुवर मुनि श्री मार्दव सागरजी महाराज एवं गुरुवर मुनि श्री भद्र सागरजी पानीगांव से विहार करते हुए पधार रहे है।
2 जुलाई को मुनिद्वय की आहार चर्या देवास जैन मंदिर के पास मे हुई। समाज विहार मे एवं आहार चर्या मे सम्मिलित हुए। आज 3 जुलाई बुधवार को उज्जैन देवास रोड विहार होगा। जैन समाज के सचिव डॉ सचिन कासलीवाल ने बताया कि 4 जुलाई को महाराज जी का मंगल प्रवेश प्रातः 8.30 बजे लक्ष्मीनगर जैन मंदिर से शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर बोर्डिंग के लिये होगा। सभी समाजजन से महाराज श्री के विहार में और मंगल प्रवेश में अधिक से अधिक पधारें पधारने का आग्रह शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर के अध्यक्ष इंदरचंद जैन व मुनिसंघ के महेन्द्र लुहाडिया, तेजकुमार विनायका, ललित सेठी, हीरा लाल बीलाला आदि ने किया।