84 हजार रुपये के उधार पर ब्याजखोर ने वसूला 1 लाख 11 हजार रुपये का ब्याज
परेशान रवि ने जनसुनवाई में दिया आवेदन
उज्जैन | मंगलवार को बृहस्पति भवन में प्रभारी कलेक्टर सुश्री प्रतिभा पाल, अपर कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत श्री नीलेश पारिख द्वारा जनसुनवाई की गई। माधोपुरा निवासी रवि पिता मुकेश ने आवेदन देकर शिकायत की कि उन्होंने ग्राम पिपलौदा द्वारकाधीश के निवासी से जरूरत पड़ने पर कुछ रुपयों की मांग की थी, जिस पर उक्त व्यक्ति द्वारा उसे तकरीबन 84 हजार रुपये का गेहूं दिया गया, परन्तु 84 हजार रुपये के बदले अनावेदक द्वारा प्रार्थी से एक लाख 11 हजार रुपये का ब्याज अभी तक वसूल किया जा चुका है। अनावेदक द्वारा प्रार्थी के विरूद्ध चेक बाउंस का प्रकरण भी लगा दिया गया है। आवेदक ने कहा कि इस वजह से वह बहुत परेशान है तथा उक्त व्यक्ति द्वारा उसे जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। इस पर अपर कलेक्टर श्री गुप्ता ने एसडीएम को निर्देश दिये कि उक्त मामले में साहूकारी अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज किया जाये।
ग्राम मलोड़ा तहसील बड़नगर निवासी मदनलाल पिता अंबाराम ने आवेदन दिया कि उन्होंने अपनी कृषि भूमि पर शेड नेट हाऊस लगाकर वहां उच्च वर्ग की उद्यानिकी फसल लगाई थी, परन्तु अभी तक उन्हें इसका अनुदान प्राप्त नहीं हुआ है। इस पर उप संचालक उद्यानिकी को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
कोट मोहल्ला निवासी शमीमबी पति मोहम्मद वसीम ने आवेदन दिया कि वे गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करती हैं, अत: उनका बीपीएल कार्ड बनाया जाये। इस पर तहसीलदार राजस्व को आवश्यक कार्यवाही करने के लिये कहा गया।
सिंधी कॉलोनी निवासी राजेन्द्र पिता शोभाराम यादव ने आवेदन दिया कि उनके भवन के जीर्ण-शीर्ण हिस्से के कुछ भाग को तोड़ने के सम्बन्ध में नगर निगम द्वारा उन्हें नोटिस दिया गया था, लेकिन उनके बड़े भाई द्वारा निगम के नोटिस के आधार पर उनके भवन में टीवी सुधारने की दुकान को क्षतिग्रस्त करते हुए तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, अत: उन पर कार्यवाही की जाये। इस पर नगर निगम के ब्लॉक अधिकारी को मौके पर जाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये।
ग्राम कनासिया तहसील तराना निवासी जितेन्द्र कुमार पिता सीताराम ने आवेदन दिया कि वे भारतीय सेना में सेवारत थे, जहां से वे सेवा निवृत्त हो चुके हैं। उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी के लिये 12 बोर की बन्दूक के लायसेंस के लिये आवेदन दिया था, जिसमें बहुत समय बित चुका है, परन्तु अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। प्रार्थी ने लायसेंस शीघ्र-अतिशीघ्र प्रदाय करने का निवेदन किया। इस पर एडीएम को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
ग्राम लसुड़ियादेवसी निवासी भागीरथ पिता हरजी ने आवेदन दिया कि उनकी कृषि भूमि पर आने-जाने के लिये बनाये गये परम्परागत रास्ते को गांव के कुछ लोगों द्वारा अकारण रोक दिया गया है। इस वजह से उन्हें खेती करने में बहुत परेशानी आ रही है। अत: सम्बन्धितों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही कर उनके रास्ते को पुन: चालू किया जाये। इस पर तहसीलदार महिदपुर को त्वरित कार्यवाही करने के लिये कहा गया।
उज्जैन निवासी ओमप्रकाश खंडेलवाल ने आवेदन दिया कि उनके संस्थान खंडेलवाल टेन्ट हाऊस द्वारा विधानसभा निर्वाचन-2013 में कुछ सामान उपलब्ध कराया गया था, जिसका भुगतान आज तक नहीं हो पाया है। आवेदक द्वारा इस सम्बन्ध में पहले भी कई बार आवेदन दिये जा चुके हैं। इस पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी को तत्काल मामले की जांच कर प्रार्थी का भुगतान कराने के निर्देश दिये गये।
ग्राम चांदमुख निवासी कन्हैयालाल परमार ने आवेदन दिया कि गत सिंहस्थ-2016 में शासन द्वारा गऊघाट ब्रिज से सांवराखेड़ी, दाऊदखेड़ी, चांदमुख और पालखेड़ी तक सड़क बनवाई गई थी, परन्तु रोड के बीच का एक हिस्सा कच्चा रह गया था, जिसे अभी तक दुरूस्त नहीं किया गया है। इस वजह से स्थानीय निवासियों को आवागमन में बहुत कठिनाई हो रही है। इसी प्रकार अन्य मामलों में जनसुनवाई की गई।