top header advertisement
Home - उज्जैन << शांति व्यवस्था कायम करने पर पुलिस अधिकारियों का किया सम्मान

शांति व्यवस्था कायम करने पर पुलिस अधिकारियों का किया सम्मान



उज्जैन। आॅल इंडिया बज्म ए सूफ संस्था की जानिब से उज्जैन जिला प्रशासन के आला अधिकारियों का स्वागत किया गया। उज्जैन में क्राईम को बड़े ही समझदारी से और जाति, धर्म व समाज के भेदभाव से उपर उठकर मजलूमों का सहारा बनते हुए मुजरिमों को सख्त से सख्त समाज देना एवं शहर की शांति व्यवस्था को कायम रखा जिससे खुश होकर संस्था के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा सम्मान व स्वागत किया गया जिसमें अध्यक्ष मो. नूर फलक भय्यू भाई की अध्यक्षता में शाकिर भाई खालवाले, शमीम अहमद वकील, रफीक यार खां, फिरोज भारती, अशरफ पठान, असलम दस्तक, शाहिद डाॅ. इकबाल उस्मानी, फुरकान शेख, गुड्डू शेख, फिरोज शेख, शाहनवाज सहित अन्य समाजसेवी मौजूद रहे। संचालन भय्यू भाई ने किया एवं आभार अशरफ पठान ने माना। 

Leave a reply