पत्रकार सुरक्षा कानून पावस सत्र में पारित होगा- जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा
सिटी प्रेस क्लब का प्रतिनिधि मंडल भोपाल में मिला-पत्रकारों के पेंशन के नियमों का भी सरलीकरण होगा
उज्जैन। सोमवार को शहर के पत्रकारों ने प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा से भोपाल में मंत्रालय में मुलाकात की। इस अवसर पर जनसंपर्क मंत्री श्री शर्मा ने बताया कि केबिनेट की बैठक में अतिशीघ्र पत्रकार सुरक्षा कानून का मसौदा लाया जा रहा है और इसे विधानसभा के आगामी पावस सत्र में पास कराया जाएगा।
भोपाल में सोमवार को सिटी प्रेस क्लब का एक प्रतिनिधि मंडल पत्रकारों और मीडिया साथियों की समस्याओं और सुझावों को लेकर जनसंपर्क , विधि और धर्मस्व मंत्री से मिला। एक विस्तृत बैठक में उन्हें प्रत्येक वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया। इस अवसर पर मंत्रीजी को उज्जैन के मीडिया मित्रों द्वारा बताया गया कि पत्रकारों को पेंशन देने के जो नियम हैं उनका सरलीकरण किया जाए। अधिमान्यता और विज्ञापन नीति में समानता रखी जाए और पत्रकार सहायता व पत्रकार कल्याण से जुड़े विषयों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। साथ ही महाकाल मंदिर की अव्यवस्थाओं को लेकर एक वर्कशॉप आयोजित करने पर भी सहमति बनी और इस संबंध में मंत्रीजी ने आला अफसरों को तत्काल निर्देशित भी किया। इस अवसर पर सिटी प्रेस क्लब के मुख्य संगठक शैलेन्द्र कुल्मी, अध्यक्ष संदीप मेहता, कोषाध्यक्ष रमेश दास, निरुक्त भार्गव, उपाध्यक्ष महेन्द्रसिंह बैस, सचिन गोयल, अनिल तिवारी, नरेन्द्र जैन, सुदीप मेहता, राजीवसिंह भदौरिया, उमेश चौहान, जय कौशल, जयसिंह ठाकुर, विकास शर्मा, मयूर अग्रवाल, आसिफ खान आदि मौजूद थे। समाचार पत्रों के विज्ञापनों के रूके हुए बिलों के भुगतान को लेकर भी बातचीत हुई।