डॉ. अरूणा सेठी ने चीन में किया जैन धर्म पर शोध पत्र का वाचन
उज्जैन। शा. विधि महाविद्यालय की प्राध्यापक डॉ. अरूणा सेठी ने 30 जून को ओपटस इंटरनेशनल आर्गेनाईजेशन संस्था की विश्व धर्म कार्यशाला में चीन में जैन धर्म का तुलनात्मक अध्ययन विषय पर शोध पत्र का वाचन किया।
डॉ. सेठी ने चीन के शोकसिंग विश्वविद्यालय में यह शोध पत्र पढ़ा जिसमें विश्व के अनेक धर्मों के शोधार्थियों ने सहभागिता कर अपने धर्मों की विशेषताओं का उल्लेख किया। डॉ. सेठी को विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.एन. शर्मा, माधव कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मंसूर खान, डॉ. जफर मेहमूद ने बधाई देते हुए मंगल कामना व्यक्त की है।