नवलखी इको पार्क में रौपे 1 हजार पौधे
उज्जैन। 1 जुलाई को भारतीय स्टेट बैंक का 64 वां स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमें शीशम, सीताफल, बांस एवं अन्य छायादार 1000 पौधों का रोपण नवलखी इको पार्क में किया गया।
क्षेत्रीय प्रबंधक संजय शर्मा ने बैंक के स्थापना दिवस पर प्रकाश डाला एवं प्रकृति व हरियाली का महत्व समझाया। भारतीय स्टेट बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय उज्जैन, भारतीय स्टेट बैंक महिला क्लब उज्जैन, रूपान्तर एवं जय गुरुदेव संस्थान के सहयोग से नवलखी इको पार्क में वृहद वृक्षारोपण किया गया सुबह क्षेत्रीय कार्यालय में शपथ कार्यक्रम हुआ। पौधारोपण कार्यक्रम में वन विभाग का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।