top header advertisement
Home - उज्जैन << कवि मोहन सोनी की याद में काव्यांजलि का आयोजन आज

कवि मोहन सोनी की याद में काव्यांजलि का आयोजन आज



उज्जैन। मालवी-हिंदी के प्रसिद्ध कवि मोहन सोनी का निधन विगत दिवस हो गया है। स्व. मोहन सोनी की याद में श्रद्धांजलि स्वरूप ’काव्यान्जलि’ का आयोजन आज 2 जुलाई मंगलवार को शाम 5.30 बजे अभिरंग सभागार कालिदास अकादमी में किया जाएगा। 
इस काव्यांजलि कार्यक्रम में सत्यनारायण सत्तन इन्दौर, डॉ. शिव चौरसिया, देवकृष्ण व्यास देवास, शशिकांत यादव देवास, सुनील गाइड तराना, कैलाश तरल उज्जैन, कैलाश सोनी सार्थक नागदा, जगन्नाथ विश्व नागदा आदि कवि अपने काव्यात्मक उदगार प्रस्तुत करेंगे। दिनेश विजयवर्गीय, प्रमोद मोहन सोनी, मुकेश जोशी, सुरेन्द्र सर्किट, राकेश चौहान, सतीश सागर, अशोक भाटी आदि ने काव्यांजलि में अधिक से अधिक संख्या में रसिक श्रोताओं से शामिल होकर मालवी कवि मोहन सोनीजी को श्रध्दांजलि देने का अनुरोध किया है।

Leave a reply