लगातार दूसरे दिन बाजार में तेजी, बैंकिंग स्टॉक्स के दम पर सेंसेक्स में 200 अंकों की बढ़त
बैंकिंग शेयरों में हुई खरीदारी के दम पर दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार में तेजी का रुख है। बुधवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स 138.62 अंकों की मजबूती के साथ 38,372.03 पर जबकि नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित इंडेक्स निफ्टी 48.2 अंकों की बढ़त के साथ 11,531.45 पर खुला।
बैंकिंग काउंटर पर लौटी खरीदारी की वजह से बाजार को मजबूती मिली और सेंसेक्स करीब 200 से अधिक अंकों तक उछल गया।
सेंसेक्स में सबसे ज्यादा मजूबती इंडसइंड बैंक, यस बैंक, एसबीआई, कोटक और एक्सिस बैंक के शेयरों में देखने को मिल रही है।
एसएंडपी बीएसई का बैंकिंग इंडेक्स करीब 400 अंकों की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है।
वहीं निफ्टी करीब 55 अंकों की बढ़त के साथ 11,500 के ऊपर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी में 35 शेयर हरे निशान में जबकि 15 शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं।
मंगलवार को सेंसेक्स 424.50 अंकों की तेजी के साथ 38,233.41 पर और निफ्टी 129.00 अंकों की तेजी के साथ 11,483.25 पर बंद हुआ था।