top header advertisement
Home - व्यापार << इस माह रविवार (31 मार्च) को भी खुली रहेंगी सरकारी लेनदेन करने वाली बैंक शाखाएं

इस माह रविवार (31 मार्च) को भी खुली रहेंगी सरकारी लेनदेन करने वाली बैंक शाखाएं



मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को कहा कि सरकारी लेनदेन करने वाली सभी बैंक शाखाएं इस रविवार (31 मार्च) को खुली रहेंगी। केंद्रीय बैंक ने इस बारे में संबंधित बैंकों को निर्देश जारी किया है।

चालू वित्त वर्ष का आखिरी दिन 31 मार्च है और इस दिन रविवार पड़ रहा है इसलिए सरकारी लेनदेन वाली बैंक शाखाओं को खुला रखने का आदेश दिया गया है।

रिजर्व बैंक ने एक सर्कुलर जारी कर कहा है कि भारत सरकार ने कहा है कि सरकारी प्राप्तियों और भुगतान के लिए 31 मार्च 2019 को उसके सभी पे एण्ड एकाउंट कार्यालय खुले रहेंगे। इस लिहाज से सभी एजेंसी बैंकों को सलाह दी जाती है कि सरकारी व्यवसाय करने वाली उनकी सभी शाखाओं को रविवार 31 मार्च 2019 को खुला रखा जाये।

केंद्रीय बैंक ने कहा है कि इस लिहाज से सरकारी लेनदेन करने वाले सभी एजेंसी बैंकों की प्राधिकृत शाखाओं को सरकारी लेनदेन के लिए 30 मार्च 2019 को शाम आठ बजे तक और 31 मार्च 2019 को शाम छह बजे तक खुला रखा जाए। सर्कुलर में कहा गया है आरटीजीएस और एनईएफटी सहित सभी तरह के इलेक्ट्रॉनिक लेनदेन भी 30 और 31 मार्च 2019 को बढ़े समय तक खुले रहेंगे।

Leave a reply