सेंसेक्स 102 अंक ऊपर, निफ्टी 11390 के आसपास
ग्लोबल संकेतों की बात करें तो एशिया में आज मजबूती देखने को मिल रही है। एजीएक्स निफ्टी में 20 अंकों का उछाल देखने को मिल रहा है। लेकिन, अमेरिकी बाजारों पर आर्थिक मंदी की चिंता हावी है। कल अमेरिका में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला।
इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की चाल में तेजी देखने को मिल रही है। दिग्गज शेयरों के साथ ही आज मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी बढ़त नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 14990 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ 14677 के स्तर पर नजर आ रहा है। तेल-गैस शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.39 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
बैंक शेयरों में जोरदार खरीदारी के बल पर बैंक निफ्टी 0.61 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 29458.60 के स्तर पर नजर आ रहा है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.2 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.61 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 102 अंक यानि 0.27 फीसदी की मजबूती के साथ 37910 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 36 अंक यानि 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 11390 के आसपास कारोबार कर रहा है।