सेंसेक्स 400 अंक गिरकर 38000 के नीचे फिसला, निफ्टी में 100 प्वाइंट की गिरावट
मुंबई । शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते की शुरुआत नुकसान के साथ हुई है। सेंसेक्स सोमवार को कोरोबार के दौरान 400 अंक गिरकर 37,746.90 के स्तर तक फिसल गया। निफ्टी में 118 प्वाइंट का नुकसान दर्ज किया गया। यह 11,334.05 के स्तर तक गिर गया।
डॉलर के मुकाबले रुपया 69 के नीचे फिसला: ब्रोकर्स के मुताबिक दूसरे एशियाई बाजारों से कमजोर संकेतों की वजह से भारतीय शेयर बाजार में गिरावट आई। रुपए में कमजोरी की वजह से भी बिकवाली तेज हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 69 के नीचे फिसल गया।
टाटा मोटर्स के शेयर में 2 प्रतिशत गिरावट: कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 में 27 और निफ्टी के 50 में से 42 शेयरों में नुकसान दर्ज किया गया। बीएसई पर वेदांता के शेयर में 2 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट आई। टाटा स्टील और टाटा मोटर्स के शेयर भी करीब 2-2 प्रतिशत लुढ़क गए।
बाजार की गिरावट के विपरीत कोल इंडिया, एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनीलीवर और हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में करीब 1 प्रतिशत तक बढ़त दर्ज की गई।
पिछले कारोबारी सत्र के आंकड़े: घरेलू निवेशकों ने शुक्रवार को 657.37 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। विदेशी निवेशकों ने उस दिन 1,374.57 करोड़ रुपए की खरीदारी की थी।