CISF के 50वें स्थापना दिवस पर बोले पीएम मोदी- 'CISF की भूमिका देश की सुरक्षा में काफी अहम है.'
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 50वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे. पीएम मोदी ने सीआईएसएफ के सलामी गारद का निरीक्षण किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि CISF की भूमिका देश की सुरक्षा में काफी अहम है.
उन्होंने कहा कि जब दुश्मन देश सीधे युद्ध करने की स्थिति में न हो तो वह देश के अंदर आतंकी वारदातों को बढ़ा देता है, ऐसे में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा का जिम्मा उठाने वाली CISF की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है. स्वतंत्र भारत के सपनों को साकार करने में सीआईएसएफ एक महत्वपूर्ण इकाई है..
पीएम मोदी ने कहा कि 50 साल तक लगातार हजारों लोगों ने आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए इसे विकसित किया है, तब जाकर ऐसा संगठन बनता है. एक संगठन को सुरक्षा देना, जहां 30 लाख तक लोग आते हों, जहां हर चेहरा अलग हो, सबका व्यवहार अलग हो। ये काम किसी वीआईपी को सुरक्षा देने से कई गुना बड़ा काम है.
पीएम मोदी गाजियाबाद के इंदिरापुरम में सीआईएसएफ के 5वें बटालियन कैम्प में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. प्रधानमंत्री मोदी ने दो अधिकारियों सुधीर कुमार व जितेंद्र सिंह नेगी, एक इंस्पेक्टर एस. मुत्थुस्वामी और एक जवान आर. सूर्यराजा को सम्मानित किया.
क्या है कार्यक्रम
पीएम मोदी भारतीय वायु सेना के हेलीकाप्टर से आयोजन स्थल पर पहुंचेंगे. वे सबसे पहले कैम्प के परिसर में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और सीआईएसएफ के सलामी गारद का निरीक्षण करेंगे. उनका वहां सीआईएसएफ कर्मियों को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है. अधिकारियों ने बताया कि बल अपना 50वां स्थापना दिवस मना रहा है और यह विशेष अवसर है और इसलिये प्रधानमंत्री ने इसमें शामिल होने की स्वीकृति दे दी है.
3129 जवान और CISF की स्थापना
CISF की स्थापना 10 मार्च, 1969 को की गई थी. शुरुआत में CISF में 3,129 जवानों की संख्या थी. इसकी स्थापना संवेदनशील इकाइयों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए किया गया था. मौजूदा समय में CISF के जिम्मे दिल्ली मेट्रो और IGI सहित देशभर के प्रमुख 59 एयरफोर्ट की सुरक्षा सहित प्रमुख सरकारी इमारतों, परमाणु संस्थान, ऐतिहासिक इमारतें, अंतरिक्ष केंद्र और वीवीआई सुरक्षा है.
इस समय CISF में करीब 1.50 लाख जवान व अधिकारी हैं. खास बात है कि कंधार प्लेन हाईजैक के बाद CISF को देश के सभी एयरपोर्ट की निगाहबानी और सुरक्षा का जिम्मा दिया गया था.
आतंकियों को उनके घर में घुस कर मारा: मोदी
शनिवार को पीएम मोदी शनिवार को ग्रेटर नोएडा में थे. यहां उन्होंने कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करते हुए रैली को संबोधित किया था. उन्होंने कहा था कि उरी के बाद हमसे सबूत मांग रहे थे. पुलवामा हमला हुआ तो भारत के वीरों ने जो काम किया ऐसा काम दशकों तक नहीं हुआ.
उन्होंने कहा था कि हमारे वीरों ने आतंकियों को उनके घर में घुस के मारा. रात के 3 बज गए हमने देश को नहीं जगाया लेकिन पाकिस्तान की नींद उड़ गई. पाकिस्तान इस कदर घबरा गया था कि 5 बजे ही चिल्लाने लगा कि मोदी ने मारा मोदी ने मारा. पाकिस्तान ने सारी सजावट सीमा पर कर रखी थी और हम उपर से चले गए.