भव्य समारोह में शादी के बंधन में बंधे श्लोका संग अकाश अंबानी
मुंबई। बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की शादी शनिवार को श्लोका मेहता संग हुई. शाही अंदाज में हुई इस शादी में बिजनेस जगत से लेकर बॉलीवुड, क्रिकेट जगत की मशहूर हस्तियों ने शिरकत की. शादी का समारोह मुंबई में बांद्रा के बीकेसी स्थिति जियो वर्ल्ड सेंटर में हुआ. शादी के कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
आकाश-श्लोका की शादी पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ हुई. शादी का जश्न 3 दिन तक चलेगा.
बारात में झूमते नजर आए मुकेश अंबानी-नीता अंबानी. l इस मौके पर शाहरुख़ और आमिर खान से लेकर सचिन तेंदुलकर, प्रियंका चोपड़ा , सचिन तेंदुलकर सहित कई दिग्गज मौके पर पहुंचे l
रात को विधिवत रस्मों के बीच आकाश अंबानी और श्लोका मेहता शादी के बंधन में बंध गए l इस मौके पर हंसी-ठिठोली भी हुई जब आकाश अपनी होने वाली पत्नी को घूंघट में से घूर कर निहारते दिखे l
10 मार्च को शाम 6.30 बजे वेडिंग सेलेब्रेशन्स शुरू होगा। इसके बाद जियो वर्ल्ड सेंटर में डिनर का आयोजन होगा। 11 मार्च को अंबानी परिवार की ओर से एक ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन दिया जाएगा जिसमें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल और बिजनेस की दुनिया के तमाम दिग्गज पहुंच रहे हैं।