top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << राहुल ने PM पर बोला हमला, CRPF के जवानों की शहादत के जिम्मेदार कौन

राहुल ने PM पर बोला हमला, CRPF के जवानों की शहादत के जिम्मेदार कौन


नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा है कि मोदी जी देश को बताइए कि आपने राफेल डील में अनिल अंबानी को 30,000 करोड़ क्यों दिए?, 526 करोड़ के विमान को आपने 1600 करोड़ में क्यों खरीदा। मोदी जी देश के युवाओं को बताइए कि पांच साल से आप सिर्फ भाषण दे रहे हैं, उनको रोजगार नहीं दे पाए ।
कांग्रेस अध्यक्ष गांधी ने कहा कि आज नरेंद मोदी के राज में 45 साल की सबसे ज्यादा बेरोजगारी है । मोदी जी, आप देश को बताइए जब चीन की सेना डोकलाम में घुस गयी थी, तब आप चीन के राष्ट्रपति के साथ झूला झूल रहे थे । क्या भाजपा सरकार ने मसूद अजहर को जेल से निकालकर पाकिस्तान नहीं भेजा? नरेंद्र मोदी जी के सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मसूद अजहर को छोडक़र आए। मोदी जी हम आपकी तरह आतंकवाद के सामने नहीं झुकते।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कुछ दिन पहले, पुलवामा में सीआरपीएफ के जवान शहीद होते हैं। मेरा प्रधानमंत्री से सीधा सवाल है- इनकी शहादत का कौन जिम्मेदार है। राफेल डील की जांच शुरू करने पर आधी रात को सीबीआई निदेशक को निकाल दिया। सुप्रीम कोर्ट कहता है कि सीबीआई निदेशक को वापस लाओ, लेकिन कुछ ही घण्टों में मोदी जी उसे फिर हटा देते हैं ।

 

Leave a reply