लोकसभा चुनाव की तारीखों को लेकर बैठक आज
लोकसभा चुनाव की तारीखों को लेकर सस्पेंस बढ़ता जा रहा है। देश में होने वाले आम चुनाव की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। चुनाव आयोग अब किसी भी वक्त लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा कर सकता है। उम्मीद है कि आज दोपहर या देर शाम तक चुनावी बिगुल फूंका जा सकता है। बता दें कि पिछली बार लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान 5 मार्च को कर दिया गया था।
हालांकि सूत्र बता रहे हैं कि कुछ तैयारियां बाकी हैं। इसलिए घोषणा सोमवार को भी हो सकती है। आयोग गृह मंत्रालय के साथ भी सुरक्षा और लॉजिस्टिक पर सलाह कर चुका है। तीन जून को मौजूदा सरकार का कार्यकाल खत्म हो रहा है।
सूत्रों के अनुसार, देश की 543 लोकसभा सीटों के लिए 10 लाख पोलिंग स्टेशनों पर आवश्यक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और पेपर ट्रेल मशीन भेजी जानी हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए अप्रैल और मई में आठ चरणों में चुनाव कराए जा सकते हैं। मई के तीसरे हफ्ते में वोटों की गिनती होगी। पहले चरण के लिए अधिसूचना मार्च के आखिर तक जारी हो सकती है और मतदान अप्रैल के पहले सप्ताह में होने की संभावना है।