काशी में बोले पीएम- आज देश की नारी फायटर जेट उड़ा रही है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को ही काशी के साथ ही हिदू धर्मावलंबियों को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी समेत अन्य शहरों के दौरे पर आए पीएम राज्य को 32.5 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात देने के साथ सभाओं को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री ने अपने दौरे की शुरुआत काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा के साथ की। इसके बाद विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का भूमिपूजन करेंगे। कानपुर में प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक, प्रधानमंत्री दोपहर 1.15 बजे चकेरी एयरपोर्ट आएंगे। वहां से हेलीकॉप्टर से निराला नगर स्थित रेलवे मैदान पहुंचेंगे। यहां लखनऊ मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लोकार्पण के साथ ही आगरा मेट्रो रेल प्रोजेक्ट, पनकी पावर प्लांट सहित अन्य प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद कानपुर में लखनऊ मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लोकार्पण के साथ ही आगरा मेट्रो रेल प्रोजेक्ट, पनकी पावर प्लांट सहित अन्य प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी गाजियाबाद भी आएंगे। करीब दो घंटे के कार्यक्रम के दौरान वह 32.5 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।