राजनाथ सिंह करेंगे बॉर्डर पर स्मार्ट फेंसिंग (तारबंदी) का उद्घाटन
भारत-बांग्लादेश बॉर्डर बहुत जल्द स्मार्ट फेंसिंग (तारबंदी) से लैस होने वाला है. असम के धुबरी जिले में 60 किलोमीटर लंबी इस तारबंदी का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. ये पूरा इलाका नदी का कछार है जहां पानी के अंदर और जमीन पर सेंसर (सोनार) लगाए जा रहे हैं ताकि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को रोका जा सके.
सोनार से लैस इस स्मार्ट फेंसिंग में और भी कई अत्याधुनिक औजार लगाए गए हैं जिससे कि बॉर्डर पर चौकसी तेज हो सके. असम के धुबरी जिले में सटे बॉर्डर से घुसपैठियों के भारत आने की घटनाएं काफी देखी जाती रही हैं. लाख कोशिशों के बावजूद इस पर नकेल कस पाने में दिक्कत आ रही थी. सरकार ने इसके लिए स्मार्ट फेंसिंग की तैयारी को आगे बढ़ाया और अब यह बनकर तैयार है. घुसपैठ और उससे जुड़ी किसी भी प्रकार की तस्करी को रोकने के लिए बाड़े पर कई अत्याधुनिक उपकरण लगाए गए हैं. सरकार ने इसके लिए खास प्रोजेक्ट बनाया जिसका नाम है-बीओएलडी-क्यूआईटी यानी बॉर्डर इलेक्ट्रॉनिकली डॉमिनेटेड क्विक रेसपॉन्स टीम इंटरसेप्शन टेक्निक. इस प्रोजेक्ट को कॉम्प्रिहेंसिव इंटीग्रेटेड बॉर्डर मैनेजमेंट सिस्टम (सीआईबीएमएस) के तहत अमली जामा पहनाया गया है.
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह मंगलावर को इस प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे. राजनाथ सिंह के साथ असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. स्मार्ट फेंसिंग की शुरुआत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बरमनपारा हेडक्वार्टर से होगी जहां दोनों नेता मौजूद रहेंगे. स्मार्ट फेंसिंग से जमीन से लेकर नदी के तटीय इलाकों में भी चौबीसों घंटे तेज चौकसी बरती जा सकेगी.
बीएसएफ के उच्च पदस्थ सूत्रों ने इंडिया टुडे-आजतक को बताया कि स्मार्ट फेंसिंग से निगरानी में चूक की संभावना न के बराबर होगी क्योंकि सारा सिस्टम सोनार से लैस होगा. सोनार सिस्टम तीनों क्षेत्रों हवा, पानी और जमीन पर किसी भी अवैध गतिविधि को रोकने में सक्षम होगा. असम का धुबरी जिला ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे पर बसा है जिसकी तरफ से बांग्लादेशी घुसपैठिए भारत में दाखिल होते हैं. धुबरी का कुछ हिस्सा गदाधर नदी से भी मिलता है जिस कारण ब्रह्मपुत्र से सटा यह इलाका सबसे लंबा तटीय इलाका है.
असम में बांग्लादेश से घुसपैठ सबसे बड़ी समस्या है जो साल 1970 से चली आ रही है. इसी कारण सरकार ने नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स की शुरुआत की ताकि स्थानीय लोगों की पहचान हो सके. पिछले साल राजनाथ सिंह ने भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर जम्मू में 5-5 किमी की दो तारबंदी का उद्घाटन किया था. राजनाथ सिंह मंगलवार को धुबरी में स्मार्ट फेंसिंग का उद्घाटन करने के बाद झगरापुर स्टेडियम में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.