top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स 70 अंक नीचे, निफ्टी 10840 के आसपास

सेंसेक्स 70 अंक नीचे, निफ्टी 10840 के आसपास


 

आज बाजार के लिए ग्लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहे हैं। एशिया पर दबाव दिख रहा है। एसजीएक्स निफ्टी नीचे गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। कंस्ट्रक्शन खर्च में कमी से कल अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए। कल के कारोबार में डाओ 200 अंक टूटकर बंद हुआ। इस बीच ट्रंप ने भारत को चेतावनी देते हुए कहा है कि भारत में यूएस उत्पादों पर इंपोर्ट ड्यूटी कम नहीं हुई तो अमेरिका को होने वाले ड्यूटी-फ्री एक्सपोर्ट यानी यानि जनरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रेफरेंसेस (जीएसपी) पर छूट खत्म हो सकती है। ट्रंप ने विवाद सुलझाने के लिए 2 महीने का वक्त दिया है।

इन ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों की शुरुआत आज सुस्ती के साथ हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी की चाल में सुस्ती है लेकिन मिड और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ 14593 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.81 फीसदी की बढ़त के साथ 14094 के स्तर पर नजर आ रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का तेल गैस इंडेक्स 0.77 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।

बैंक शेयरों में मामूली खरीदारी देखने को मिल रही है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.06 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 27,059 के स्तर पर नजर आ रहा है। आज के कारोबार में ऑटो, एफएमसीजी और आईटी शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.07 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.01 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 0.70 फीसदी और आईटी इंडेक्स 0.70 फीसदी की कमजोरी के साथ लाल निशान में नजर आ रहें हैं।

हालांकि कारोबार के इस दौरान मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक और रियल्टी शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 1.3 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.15 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.23 फीसदी, प्राइवेट बैंक 0.20 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.98 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 68 अंक यानि 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 35996 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 20 अंक यानि 0.19 फीसदी की कमजोरी के साथ 10840 के आसपास कारोबार कर रहा है।

Leave a reply