म्यूजिक कंपनी Spotify ने भारत में रखा कदम
नई दिल्ली। स्वीडन की म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस कंपनी स्पॉटिफाई ने भारतीय बाजार में उतरने की घोषणा की है। यह एप के जरिए भारतीय संगीत प्रेमियों को स्थानीय एवं अंतरराष्ट्रीय संगीत की पेशकश करेगी। स्पॉटिफाई का एप मुफ्त होगा। यूजर हर महीने 59 रुपए खर्च करके स्पॉटिफाई प्रीमियम का लाभ उठा सकते हैं।
स्पॉटिफाई के एमडी अमरजीत सिंह बत्रा ने कहा कि आईएमआई और आईएफपीआई की 2018 की रिपोर्ट के मुताबिक औसतन एक इंटरनेट यूजर हर हफ्ते संगीत सुनने में 21.5 घंटे खर्च करता है।
बत्रा ने कहा, "इसी रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ऑडियो स्ट्रीम से आय 2017 की तुलना में तीन गुना होकर 2018 में 220 करोड़ रुपए हो गई है। इससे संकेत मिलता है कि कैसे भारतीय संगीत को डिजिटली इस्तेमाल करना शुरू कर रहे हैं।"
Spotify भारत में हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी, तमिल और तेलुगु जैसी भाषाओं में म्यूजिक उपलब्ध कराएगा। भारत में इसका एड-सपोर्टेड फ्री सब्सक्रिप्शन और प्रीमियम सब्सक्रिप्शन पेश किया गया है। यहां हम आपको यह बताएंगे की Spotify ऐप Apple Music, JioSaavn और Gaana को किस तरह टक्कर देगी।
जानिए किसके लिए करना है कितना खर्च Spotify: इसका ट्रायल पैक 30 दिन का है जिसके लिए यूजर्स को 119 रुपये देने होंगे। इसमें म्यूजिक का फुल एक्सेस दिया जाएगा। साथ ही ऐप के प्रीमियम फीचर्स का भी इस्तेमाल कर पाएंगे। यूजर्स प्रीमियम में प्रीपेड साइनअप भी कर सकते हैं। अगर यूजर को 1 दिन का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन चाहिए तो उन्हें 13 रुपये देने होंगे। 7 दिन के पैक के लिए 39 रुपये और मासिक पैक के लिए 129 रुपये देने होंगे। वहीं, अगर यूजर्स को 3 महीने का पैक चाहिए तो उन्हें 389 रुपये देने होंगे। 6 महीने के लिए 719 रुपये और 1 साल के लिए 1,189 रुपये देने होंगे।
Apple Music: इसमें तीन पैक हैं, पहला स्टूडेंट्स के लिए हैं। इसके लिए यूजर्स को 6 रुपये प्रति महीने देने होंगे। दूसरे व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए जिसमें यूजर्स को 120 रुपये प्रति महीने देने होंगे। वहीं, तीसरा फैमिली पैक जिसके लिए 190 रुपये प्रति महीने देने होंगे। कंपनी यूजर्स को तीन महीने का फ्री ट्रायल भी उपलब्ध करा रही है। इसे iTunes, iOS और Android पर उपलब्ध कराया जाता है।
Jio Saavn: इसे तीन महीने के लिए फ्री ट्रायल के तौर पर इस्तेमाल किया सकते हैं। इसमें 1 दिन के लिए 5 रुपये देने होंगे। 1 महीने के लिए 99 रुपये और 1 साल के लिए 999 रुपये देने होंगे।
Amazon Music: इसके लिए यूजर्स को 999 रुपये एक साल के लिए देने होंगे। इसमें प्राइम सम्मिलित है।
Gaana: इसके लिए यूजर्स को 99 रुपये देनें होंगे। इस प्लान की वैधता 1 महीने की है। वहीं, यूजर्स 3 महीने का पैक भी ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें 199 रुपये देने होंगे। इसके अलावा 6 महीने के लिए 249 रुपये देने होंगे। वहीं, 1 साल के Gaana सब्सक्रिप्शन और SonyLiv के लिए यूजर्स को 499 रुपये देने होंगे।