top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << वायुसेना ने मार गिराया पाक एफ-16, भारतीय पायलट अभिनंदन पाक में बंदी, भारत ने कहा सुरक्षित लौटाएं

वायुसेना ने मार गिराया पाक एफ-16, भारतीय पायलट अभिनंदन पाक में बंदी, भारत ने कहा सुरक्षित लौटाएं



श्रीनगर. पाकिस्तान के बालाकोट में वायुसेना के हवाई हमले से बौखलाए पाकिस्तान ने बुधवार सुबह भारत के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन कर दिया। तीन पाकिस्तानी एयरबेस से 10 लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी और इनमें से 3 पुंछ और राजौरी में घुस आए। इनके निशाने पर भारतीय सैन्य ठिकाने थे। वायुसेना ने घुसपैठ का जवाब देने के लिए 2 मिग-21 और 3 सुखोई-30 भेजे। मिग के पायलट ने एक पाकिस्तानी एफ-16 मार गिराया। हालांकि, इस दौरान हमारा एक मिग क्रैश हो गया, जिसके चलते पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान ने बंदी बना लिया। भारत ने पाकिस्तान से कहा कि हमारे पायलट को किसी भी तरह का नुकसान ना पहुंचे और पाकिस्तान उसे सुरक्षित वापस लौटाए।

भारतीय पायलट से अभद्र व्यवहार पर आपत्ति जताई- विदेश मंत्रालय
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमने भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन के साथ पाकिस्तान के अभद्र व्यवहार को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है। यह अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार और जिनेवा समझौते का उल्लंघन है। पाकिस्तान को साफ तौर पर यह बता दिया गया है कि वह इस बात को सुनिश्चित करे कि हमारे घायल अधिकारी को कोई नुकसान ना पहुंचे। हमें उनकी तुरंत और सुरक्षित वापसी की भी उम्मीद है। प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा- पाक की घुसपैठ का भारतीय वायुसेना ने माकूल जवाब दिया और उनका एक एफ-16 विमान हमने मार गिराया। 

इमरान बोले- पुलवामा की जांच के लिए तैयार
बुधवार दोपहर राष्ट्र के नाम संदेश में पाक प्रधानमंत्री इमरान ने भारत के सामने बातचीत का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा- इतिहास गवाह है कि दुनिया की सारी बड़ी जंगें मिस कैल्कुलेशन की वजह से हुई हैं। अब वक्त है कि भारत और पाकिस्तान बैठकर बातचीत करे। उन्होंने कहा- पुलवामा में उनके लोगों की जान गई, मैं जानता हूं कि उनके लोगों को कैसी तकलीफ पहुंची होगी। यहां 10 साल से इस तरह से जानें जा रही हैं। यहां 70 हजार लोगों की जान गई है। पुलवामा में िकसी भी तरह की जांच के लिए मैं तैयार हूं। अगर पाकिस्तान का कोई भी शख्स दोषी होगा, तो कार्रवाई की जाएगी।

इमरान बोले, "किसी के मुल्क में किसी को कार्रवाई की इजाजत नहीं होती है। हिंदुस्तान में चुनाव हैं। पुलवामा के बाद मुझे लग रहा था कि वो कुछ करेंगे। जब भारत ने एक्शन लिया। इसके बाद आर्मी चीफ और एयर चीफ से बातचीत ली। हमने उसी दिन एक्शन इसलिए नहीं लिया, क्योंकि हमें तब तक कुछ पुख्ता नहीं पता था।
पाक प्रधानमंत्री ने कहा- आज हमने एक्शन लिया, हम यह बताना चाहते थे कि हम भी आपके मुल्क में कार्रवाई कर सकते हैं। दो हिंदुस्तानी विमानों को मार गिराया, उनके पायलट हमारी गिरफ्त में हैं। अब हम यहां से कहां जा रहे हैं, यहां अक्ल इस्तेमाल करने की जरूरत है। 
इमरान ने कहा- भारत और पाकिस्तान के पास जो हथियार हैं, उनसे जंग के रास्ते हम कहां जाएंगे। भारत के सामने आज यही सवाल है। अगर जंग होती है तो उसे फिर मैं या नरेंद्र मोदी, कोई नहीं संभाल पाएगा। अगर वे आतंकवाद पर बातचीत करना चाहते हैं तो हम उसके लिए तैयार हैं।
 
मोदी ने सेनाध्यक्षों के साथ बैठक की, दिल्ली मेट्रो में रेड अलर्ट
भारत-पाक तनाव के बीच दिल्ली में बुधवार का दिन गहमा-गहमी भरा रहा। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एनएसए अजीत डोभाल, रॉ चीफ, गृह सचिव और आला अफसरों की बैठक की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तीनों सेनाध्यक्षों के साथ बैठक की, जो देर शाम खत्म हुई। इससे पहले चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और उत्तराखंड के सभी एयरपोर्ट से अलर्ट कर दिया गया था। जिसे बाद में वापस लिया गया। दिल्ली में संसद परिसर में 21 विपक्षी दलों की बैठक हुई। बैठक में वायुसेना की आतंकियों पर कार्रवाई की प्रशंसा की गई। 

तकनीकी कारणों से एमआई हेलिकॉप्टर क्रैश, 6 जवान शहीद
तकनीकी खराबी के चलते बुधवार सुबह 10.05 बजे एयरफोर्स का एमआई-17 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। इसमें 6 जवान शहीद हुए। एक सिविलियन की भी जान गई। 

पाक सेना ने गांव वालों को ढाल बनाया, भारत ने 5 चौकियां तबाह कीं
भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव लगातार जारी है। दोनों ओर से 12 पोस्ट पर फायरिंग की जा रही है। मंगलवार देर रात भारत ने पाक की पांच चौकियां तबाह कर दीं। उसके कई सैनिक मारे गए। भारत के पांच सैनिक जख्मी हुए। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने बारामूला, पुंछ, राजौरी, नौशेरा और अखनूर सेक्टर में मोर्टार दागे। पाक सैनिक गांववालों को ढाल बनाकर फायरिंग कर रहे हैं। मौजूदा हालात को देखते हुए एलओसी से सटे गांवों में बुधवार को स्कूलों की छुट्टी कर दी गई। 

शोपियां में मुठभेड़, जैश के 2 आतंकी ढेर
कश्मीर में शोपियां जिले के मिमेंदर में सुरक्षाबलों ने जैश के दो आतंकियों को ढेर कर दिया। यहां आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने बुधवार तड़के सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। उधर, कोलकाता एसटीएफ और मुर्शिदाबाद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में जमात-उद-मुजाहिदीन के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से विस्फोट बरामद किया गया है।

अमेरिका ने पाक पर दबाव बनाया
भारतीय वायुसेना की कार्रवाई को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पाक विदेश मंत्री शाह मेहमूद कुरैशी से बात की है। उनसे कहा है कि सैन्य कार्रवाई से बचने और मौजूदा तनाव को कम करने को प्राथमिकता दी जाए। पाक उसकी जमीन पर मौजूद आतंकी गुटों पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई करे।’’ पोंपियो ने भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी बात की। उन्होंने मौजूदा हालात पर भारत को संयम बरतने को कहा है।

चीन में सुषमा ने कहा- निर्णायक कार्रवाई की जरूरत
भारत-चीन और रूस के विदेश मंत्रियों की सोलहवीं बैठक चीन के वुझेन में हुई। इसमें सुषमा स्वराज ने चीन के समकक्ष वांग यी के सामने पुलवामा हमले का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि ऐसे कायराना आतंकी हमले सभी देशों को आगाह करने वाले हैं। इसके खिलाफ जीरो टॉलरेंस दिखाने और निर्णायक कार्रवाई करने की जरूरत है।

भारत ने जैश का सबसे बड़ा कैम्प तबाह किया
पुलवामा हमले के 13वें दिन भारतीय वायुसेना ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ कार्रवाई की। मंगलवार तड़के 3:45 बजे मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने पाक की सीमा में हमला किया। 12 मिराज विमानों ने कुल 1000 किलो भार वाले लेजर गाइडेड छह बम गिराए। जैश का सबसे बड़ा कैम्प तबाह कर दिया गया। 350 आतंकी मारे गए। इनमें 25 ट्रेनर थे। भारत ने पूरी कार्रवाई को सिर्फ 21 मिनट में अंजाम दिया। हमले वाली जगह एलओसी से करीब 50 किलोमीटर दूर है। 14 फरवरी को पुलवामा फिदायीन हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे। जैश-ए-मोहम्मद ने इसकी जिम्मेदारी ली थी।

Leave a reply