जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में वायु सेना का विमान मिग 21 क्रैश
भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान के सबसे बड़े आतंकी कैंप जैश-ए-मोहम्मद को ध्वस्त करने के एक दिन बाद जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में एक भारतीय जेट मिग 21 बुधवार को क्रैश हो गया। विमान ने श्रीनगर से उड़ान भरी थी।
इसमें दोनों पायलट की मौत हो गई है। अभी तक खबर है कि विमान के उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही क्रैश हो गया। यह एक खेत में गिरा था। कहा जा रहा है तकनीकी खराबी के कारण यह हादसा हुआ।
श्रीनगर के रनवे को बंद कर दिया गया है और सामान्य फ्लाइट्स रोक दी गई है।