सेंसेक्स 40 अंक ऊपर, निफ्टी 10790 के पार
भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत आज मिलेजुले नजर आ रहे हैं। एशिया ऊपरी स्तरों से हल्का हुआ है। एसजीएक्स निफ्टी सुस्त कारोबार कर रहा है। अच्छी ट्रेड वार्ता के बाद यूएस मार्केट में जोश दिखा। शुक्रवार को डाओ 180 अंक चढ़कर बंद हुआ। खबरे हैं कि अमेरिका, चीन के लिए टैरिफ की डेडलाइन बढ़ाएगा। इन ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाडारों की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है।
आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी की चाल में बढ़त देखने को मिल रही है। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 14227 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 13594 के स्तर पर दिख रहा है।
तेल-गैस शेयरों में आज बिकवाली देखने को मिल रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.38 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। आज के कारोबार में बैंकिंग, मेटल. सीमेंट और रियल्टी शेयरों में अच्छी बढ़त नजर आ रही है। वहीं, फार्मा, एफएमसीजी और पीएसयू बैंक शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है।
पीएसयू बैंक शेयरों में आज कमजोरी आई है। हालांकि प्राइवेट बैंको में आई खरीदारी के चलते बैंक निफ्टी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 26967 के स्तर पर नजर आ रहा है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.66 फीसदी की कमजोरी देख रही है। जबकि निफ्टी का प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.39 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 40 अंक यानि 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 35910 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 2 अंक यानि 0.02 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 10790 के ऊपर कारोबार कर रहा है।