पीएफ पर बढ़ी ब्याज दर, नौकरीपेशा को होगा इतना लाभ
नई दिल्ली. वित्त वर्ष 2018-19 के लिए प्रॉविडेंट फंड (पीएफ) की जमा राशि पर ब्याज दर 8.65 प्रतिशत रहेगी। पिछले वित्त वर्ष के दौरान यह दर 8.55 प्रतिशत थी। इस संबंध में गुरुवार को रिटायरमेंट फंड बॉडी ईपीएफओ के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (सीबीटी) की हुई बैठक में फैसला किया गया। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के 6 करोड़ से ज्यादा अंशधारक हैं। पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि ब्याज दरें पिछले वित्त वर्ष के जैसे ही रहेंगी।
अंशधारकों को पिछले वित्त वर्ष (2017-18) में पीएफ जमा पर 8.55 प्रतिशत की दर से ब्याज मिला था। यह पिछले 5 साल में सबसे कम है। सूत्रों के मुताबिक, ईपीएफओ की आय का अनुमान ट्रस्टीज के लिए जारी नहीं किया गया है। इसे बैठक के दौरान पेश किया गया।
नवंबर में नौकरियों का आंकड़ा 23 प्रतिशत घटाया
ईपीएफओ ने नवंबर 2018 के लिए नौकरी का आंकड़ा 23.44 प्रतिशत घटा दिया है। पहले इसने कहा था कि 7.16 लाख नए खाताधारक जुड़े हैं। अब इसे संशोधित कर 5.8 लाख कर दिया है। सितंबर 2017 से नवंबर 2018 तक का आंकड़ा भी 73.5 लाख से घटाकर 65.15 लाख किया गया है।