top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स 155 अंक ऊपर, निफ्टी 10865 के आसपास

सेंसेक्स 155 अंक ऊपर, निफ्टी 10865 के आसपास


 

बाजार के लिए संकेत आज अच्छे हैं। एशियाई बाजारों में आज मजबूती देखने को मिल रही है। ट्रेड डील पर ट्रंप की नरमी और शटडाउन टलने से कल के कारोबार में अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी देखने को मिली और डाओ करीब 375 अंक चढ़कर बंद हुआ।


इन ग्लोबल संकेतों के बीच आज सेंसेक्स और निफ्टी की चाल में तेजी देखने को मिल रही है। दिग्गज शेयरों के साथ ही आज मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 14150 के आसपास दिख रहा है। वहीं, बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 13422 के स्तर पर नजर आ रहा है।


आज के कारोबार में तेल और गैस शेयरों में भी हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है जिसके चलते बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।


बैंकिंग शेयरों में हो रही खरीदारी के चलते बैंक निफ्टी 0.21 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 27067 के स्तर पर नजर आ रहा है। आज के कारोबार में एफएमसीजी, फार्मा और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है जबकि ऑटो, आईटी, मेटल और पीएसयू बैंक बाजार पर दबाव बना रहे हैं।


फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 152 अंक यानि 0.42 फीसदी की मजबूती के साथ 36305 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 35 अंक यानि 0.33 फीसदी की मजबूती के साथ 10865 के आसपास कारोबार कर रहा है।

Leave a reply