सेंसेक्स 15 अंक नीचे, निफ्टी 10880 के करीब
बाजार के लिए ग्लोबल संकेत आज मिलेजुले हैं। एशियाई बाजारों में मजबूती देखने को मिल रही है लेकिन एसजीएक्स निफ्टी पर हल्का दबाव बना हुआ है। चीन के साथ ट्रेड वार्ता से पहले अमेरिकी मार्केट भी सतर्क नजर आ रहे हैं। कल के कारोबार में डाओ करीब 53 अंक गिरकर बंद हुआ है। हालांकि नैस्डैक और एसएंडपी 500 इंडेक्स मामूली बढ़त पर बंद हुए। ट्रेड डील वार्ता से पहले यूएस में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। अमेरिका-चीन की ट्रेड वार्ता बीजिंग में 14-15 फरवरी को है। उधर क्रूड 1 फीसदी फिसल गया है। ब्रेंट 62 डॉलर प्रति बैरल के नीचे दिख रहा है।
इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की चाल में सुस्ती देखने को मिल रही है। मिडकैप शेयरों में आज अच्छी शुरुआत हुई थी। लेकिन अब ये दबाव में दिख रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.08 फीसदी की कमजोरी के साथ 14105 के स्तर पर नजर आ रहा है। स्मॉलकैप शेयरों में भी आज सुस्ती नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.38 फीसदी की कमजोरी के साथ 13400 के नीचे नजर आ रहा है। हालांकि तेल और गैस शेयरों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.41 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।
बैंकिंग शेयरों में भी सुस्ती देखने को मिल रही है जिसके चलते बैंक निफ्टी सपाट चाल के साथ 27228 के स्तर पर नजर आ रहा है। आज के कारोबार में आईटी, रियल्टी और ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिल रही है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 1.8 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.10 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.67 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
हालांकि कारोबार के इस दौरान मिडिया, मेटल और फार्मा शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी का मीडिया इंडेक्स 0.46 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.25 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ हरे निशान में है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 15 अंक यानि 0.04 फीसदी की कमजोरी के साथ 36380 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 7 अंक यानि 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 10890 के नीचे कारोबार कर रहा है।