top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स 167 अंक नीचे, निफ्टी 11025 के आसपास

सेंसेक्स 167 अंक नीचे, निफ्टी 11025 के आसपास


 

भारतीय बाजारों के नजरिए से ग्लोबल संकेतों की बात करें तो एशिया के ज्यादातर बाजारों में आज कमजोरी देखने को मिल रही है। चीन और ताइवान के बाजार आज भी बंद हैं। आज के कारोबार में एजीएक्स निफ्टी भी दबाव में है। उधर ट्रंप और शी जिनपिंग ट्रेड वार्ता टलने से कल के कारोबार में अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली।


इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की चाल में आज कमजोरी नजर आ रही है। दिग्गज शेयरों के साथ ही आज मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स आज 0.35 फीसदी की कमजोरी के साथ 14480 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, बीएसई का स्मॉल कैप इंडेक्स आज 0.35 फीसदी की कमजोरी के साथ 13775 के स्तर पर करोबार कर रहा है। आज के कारोबार में तेल और गैस शेयरों में भी सुस्ती दिख रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.05 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।


आज के कारोबार में रियल्टी को छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में दिख रहे हैं। निफ्टी के रियल्टी इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त दिख रही है। वहीं, निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 2.4 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.47 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.15 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 1.35 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.94 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है।


बैंकिंग शेयरों खासकर पीएसयू बैंकों में आज भारी बिकवाली देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.50 फीसदी की कमजोरी के साथ 27262 के स्तर पर दिख रहा है।


फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 167 अंक यानि 0.45 फीसदी की कमजोरी के साथ 36805 के स्तर के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 40 अंक यानि 0.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 11025 के आसपास कारोबार कर रहा है।

Leave a reply