सेंसेक्स 108 अंक ऊपर, निफ्टी 11090 के करीब
एशियाई बाजारों में आज कमजोरी देखने को मिल रही है। उधर अमेरिकी बाजार कल गिरावट पर बंद हुए। एसएंडपी 500 से 5 दिनों की तेजी गायब हो गई। इन ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों में आज तेजी देखने को मिल रही है। दिग्गज शेयरों के साथ ही आज मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है जिसके चलते बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 14505 के आसपास नजर आ रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 13715 के आसपास नजर आ रहा है।
ऑयल एंड गैस शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। बैंकिंग शेयरों में भी आज हल्की तेजी आई है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 27460 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
आज के कारोबार में मेटल को छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान में हैं। आज के कारोबार में ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 108 अंक यानि 0.29 फीसदी की मजबूती के साथ 37085 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 23.10 अंक यानि 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 11090 के करीब कारोबार कर रहा है।