9 साल की बच्ची ने उगाया विशालकाय गोभी
पेंसिलवेनिया। बाजार में मिलने वाले गोभी की किस्म तो सभी ने देखी है, लेकिन पेंसिलवेनिया में उगाए गए एक विशाल गोभी को देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। हैरत तब और भी बढ़ जाएगी जब आपको ये पता चलेगा कि ये कारनामा महज नौ साल की उम्र की बच्ची ने कर दिखाया है। 9 साल की लिली राइज़ द्वारा विशालकाय गोभी को उगाने पर यूएसए सरकार द्वारा उसे एक हजार डॉलर के पुरस्कार से भी नवाजा़ गया है।
AP एजेंसी को दी गई जानकारी के मुताबिक लिली राइज़ नेशनल बोनी प्लांट्स थर्ड ग्रेड केबेज प्रोग्राम में हिस्सा ले रही हैं। राइज़ पीट्सबर्ग के पीबल्स एलीमेंट्री स्कूल की चौथी कक्षा में पढ़ती हैं। प्रोग्राम में शामिल होने की वजह से ही लिली ने गोभी उगाया था।
लिली की मां मेगन राइज़ का कहना है कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि गोभी इतना बड़ा आकार ले लेगा। मेगन ने इस पर आश्चर्य भी जताया। वहीं दूसरी ओर लिली ने कहा कि उन्होंने गोभी उगाने के लिए कोई अतिरिक्त प्रयास नहीं किया। बस गोभी को रोजाना पानी देने के साथ ही उसे पर्याप्त सूरज की रोशनी उपलब्ध कराई।
बता दें कि नेशनल बोनी प्लांट्स थर्ड ग्रेड केबेज प्रोग्राम में पेंसिलवेनिया स्टेट के 32 हजार से ज्यादा बच्चों ने हिस्सा लिया है।